- Main Janu Na 歌词 Jonita Gandhi Arjuna Harjai
- 歌词
- 专辑列表
- 歌手介绍
- Arjuna Harjai Main Janu Na 歌词
- Jonita Gandhi Arjuna Harjai
- तुझ से मिली हूँ तो खुद से मिली हूँ
मैं तेरी, दिल तेरा सब तेरा, पर तू ही है मेरा मुझ में तू बसी है और तुझ में मैं ही हूँ हर कहीं मेरा आसमाँ है तू मेरा आसरा भी तू फ़िर फ़ासला ये क्यूँ? मैं जानूँ ना, मैं हूँ कि तू है ये जानूँ ना, तू है कि मैं हूँ मैं जानूँ ना, मैं हूँ कि तू है ये जानूँ ना, तू है कि मैं हूँ
बेसब्र ये हवाएँ तेरी अदा सुनाएँ तुझ से ही है मेरी आयतें, मेरी इनायतें तेरी दूरियों से शिकायतें हैं तेरी यारियाँ, दिलदारियाँ मैं तुझ पे वारियाँ तेरे साथ से ही राहतें हैं मैं जानूँ ना, मैं हूँ कि तू है ये जानूँ ना, तू है कि मैं हूँ मैं जानूँ ना, मैं हूँ कि तू है ये जानूँ ना, तू है कि मैं हूँ
मैं जानूँ ना... ये जानूँ ना, तू है कि मैं हूँ
|
|