- Kabhii Tumhhe 歌词 Darshan Raval Javed - Mohsin
- 歌词
- 专辑列表
- 歌手介绍
- Javed - Mohsin Kabhii Tumhhe 歌词
- Darshan Raval Javed - Mohsin
- तुम अगर मनाओगे तो मान जाऊँगा
मैं तेरे बुलाने पे लौट आऊँगा हर सफ़र में साथ तेरा मैं यूँ ही निभाऊँगा कभी तुम्हें याद मेरी आए, पलकों से ज़ुल्फ़ हटा लेना साफ़ दिखूँगा मैं तुमको वहीं, जो ना दिखूँ तो बता देना कभी मुझे देर जो हो जाए, वक्त को थोड़ा बचा लेना फिर से मिलूँगा मैं तुमको वहीं, जो ना मिलूँ तो सज़ा देना
मेरी ज़मीं को तेरे क़दम का ना जाने कब से था इंतज़ार एक ना एक दिन आना है तुमको, दिल को मेरे है ये एतबार मैं ख़ुदा से तेरे सिवा कुछ और ना माँगूँगा कभी तुम्हें याद मेरी आए, इतनी सी बात समझ जाना फिर से मिलूँगा मैं तुमको वहीं, राह से मेरी गुज़र जाना
|
|