- Kumar Sanu Saawariya 歌词
- Aastha Gill Kumar Sanu
- देख के तुझको दिल बोले, "हाय-हाय"
तेरे बिना हाल मेरा बुरा होता जाए-जाए थोड़ी शरारती मैं, तू भी थोड़ा shy, shy तेरे लिए बाक़ियों को किया मैंने bye ऐसा कैसा प्यार कर लिया, हो साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, आ-आ साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, साँवरिया साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, आ-आ-आ-आ साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, साँवरिया
तुझ पे आ के नैना मेरे जाम हो गए हाँ, तुझ पे आ के नैना मेरे जाम हो गए समझ में ना आए, ऐसे काम हो गए नाम बहुत था, तेरे सर की क़सम सय्याँ, पड़े जो तेरे प्यार में, बदनाम हो गए, हाय रह लिया दुनिया से बड़ा डर-डर के देखूँ मैं भी ज़रा हद से गुज़र के सब कुछ तेरे नाम कर दिया, हो साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, आ-आ साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, साँवरिया साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, आ-आ-आ-आ साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, साँवरिया
धड़के दिल ये, जब उड़े तेरा आँचल जादू करे तेरी आँखों का काजल देख के तुझको हुआ जाऊँ पागल ना जाने कब बरसेगा ये बादल कुछ तो हुआ मुझे, आँख जब तुझसे लड़ी तेरी दीवानगी भी सर पे मेरे चढ़ी मैं भी हूँ ज़िद पे अड़ा, तू भी है ज़िद पे अड़ी किसी ने भी ना बढ़ाई, बातें ये खुद से बढ़ी ये इश्क़ सर-ए-आम कर लिया साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, आ-आ साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, साँवरिया साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, आ-आ-आ-आ साँवरिया, आ-आ, साँवरिया, साँवरिया
साँवरिया, साँवरिया
|
|