- Khamoshiyan (From "Khamoshiyan") 歌詞 Arijit Singh
- 歌詞
- 專輯列表
- 歌手介紹
- Arijit Singh Khamoshiyan (From "Khamoshiyan") 歌詞
- Arijit Singh
- खामोशियाँ आवाज़ है
तुम सुनने तो आओ कभी छूकर तुम्हें खिल जाएंगी घर इनको बुलाओ कभी बेकरार हैं बात करने को कहने दो इनको ज़रा खामोशियाँ तेरी मेरी, खामोशियाँ खामोशियाँ लिपटी हुई, खामोशियाँ क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ म्म हम्म, खामोशियाँ एक साज़ हैं तुम धुन कोई लाओ ज़रा खामोशियां अलफ़ाज़ हैं कभी आ गुनगुना ले ज़रा बेकरार है बात करने को कहने दो इनको ज़रा, हा आ खामोशियाँ तेरी मेरी, खामोशियाँ खामोशियाँ लिपटी हुई, खामोशियाँ नदियां का पानी भी खामोश बहता यहां खिली चांदनी में छिपी लाख खामोशियाँ बारिश की बूंदों की होती कहाँ हैं जुबां सुलगते दिलों में है खामोश उठता धुंआ खामोशियाँ आकाश है तुम उड़ने तो आओ ज़रा खामोशियाँ एहसास है तुम्हें महसूस होती है क्या? बेकरार है बात करने को कहने दो इनको ज़रा खामोशियाँ तेरी मेरी, खामोशियाँ खामोशियाँ लिपटी हुई, खामोशियाँ खामोशियाँ तेरी मेरी, खामोशियाँ खामोशियाँ लिपटी हुई, खामोशियाँ
|
|