- SA或IE塊錢Adam (from "frozen 2"soundtrack version) 歌詞 Sharvi Yadav
- 歌詞
- 專輯列表
- 歌手介紹
- Sharvi Yadav SA或IE塊錢Adam (from "frozen 2"soundtrack version) 歌詞
- Sharvi Yadav
- Sahi ek qdam/सही एक क़दम/
對的那一步 अंधेरा है देखा, पर ऐसा नहीं 我曾見過黑暗,但不這樣 ऐसा सख्त, ऐसा सर्द,ऐसा दर्द 如此陰暗,如此寒冷,如此疼痛 ख़त्म हुई कहानी 一切都結束了 लौ बुझ गई 火光熄滅了 ले अंधेरे में आख़िर हो गई सर्द 黑暗裡是更深的嚴寒 हम दोनों का यह साथ 我們在一塊好好地 क्यों टूट गया 為什麼就分別了 हाथ से हाथ यह है छूटा क्यों 為什麼剪斷這紐帶 ये ग़म मेरा दम भी घुट रहा है 悲傷快要令我窒息 पर दिल मेरा कहता है सुन ले तू 但我心中依然有一個不屈聲音 खो गई है डगर 縱使看不到路 चलते जा तू मगर 你依然要向前走 बस उठा सही एक क़दम 只要邁出對的那一步 दिन कहाँ गया 陽光去哪了 बस रात है 只有黑暗一片 रात क्या दिन है क्या क्या कहूँ 分不清是白天還是夜晚 तू ही तो था किनारा 你也即將走投無路 अब कौन है 現在還有誰呢 तेरे बिना बता मैं क्या करूँ 沒了你我該怎麼辦 कटे कैसे सफ़र 怎麼走完這段旅途 संग ना जो हम सफ़र 這段沒有你的旅途 है उठाना सही एक क़दम 是啊,只有邁出對的那一步 तू क़दम से ज़रा 向前走吧 एक क़दम तो मिला 走一步算一步 तू उठा सही एक क़दम 邁出對的那一步 डगमगाए रास्ता 前路崎嶇 गिर न जाना तू कहीं 不要跌倒 बाँध के बस हैसला 鼓起勇氣 उठा क़दम बढ़ा क़दम 一步步向前 बस अब रुकना नहीं 只要現在不放棄 चलते जा तू वहाँ 一直走吧 रोशनी दिखे जहाँ 向著光的方向 और उठा सही एक क़दम 並邁出對的那一步 मिल भी जाए मंज़िल अगर 說不定能到終點呢 क्या मिल गया जो खो गया 我已經失去了一切 वो मेरा आसमां मेरा घर 我的天空,我的家園 फिर भी चलते जा 但還是要向前走 आगे बढ़ते जा 一直走 और तू उठा क़दम एक सही 並邁出那對的一步
|
|