- Darshan Raval Judaiyaan - Reprise 歌詞
- Darshan Raval
- तुम्हे जितना याद करता हूँ
मैं उतना रोज़ मरता हूँ तुमने दियें जो गम सारे उनके सहारे जीता हूँ जिसको खुदा था बनाया सर जिसके आगे झुकाया उसने ही तोडा मेरा दिल और देके मुझको गया ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ वे ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ वे कर लूँ मैं कैसे यकीन तू मेरे पास हैं ही नहीं अभी तो कल ही आया था तू खवाबो में याद आती हैं जब तेरी सास रुक जाती हैं मेरी रोज मरती हूँ ऐसे मैं खुद में ही! बस इतनी ही दुआ हैं मुझे इश्क़ में जो मिला हैं दुश्मन को भी ना मिले ऐसी सजा ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ वे ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ ये जुदाइयाँ, ये जुदाइयाँ ये जुदाइयाँ ये जुदाइयाँ, ये जुदाइयाँ ये जुदाइयाँ, ये जुदाइयाँ वे
|
|